बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ़ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद देश को मजबूत करने वाले दूसरे गृह मंत्री अमित शाह हैं। उन्होंने अपने कर्म और नेतृत्व से देश को एक नई दिशा दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह ने देश से नक्सलवाद का खात्मा किया, जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता स्थापित की और आज देश में अमन-चैन का माहौल है।
उद्धव ठाकरे के ‘एनाकोंडा’ वाले बयान पर जवाब देते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा “अमित शाह जैसे देशभक्त नेता की तुलना एनाकोंडा से करना निंदनीय है। अमित शाह ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित किया है। वह देश के गौरव हैं।”
रिपोर्ट- आनंद मोहन मिश्रा










