मध्य प्रदेश: इंदौर में किन्नरों के बीच हुआ आपसी विवाद एक भयावह रूप ले लिया, जब नंदलालपुरा इलाके में एक गुट के करीब 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना के अनुसार, यह घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदलालपुरा में हुई, जहाँ आपसी विवाद के चलते किन्नरों का एक समूह बंद कमरे में इकट्ठा हुआ और सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। कमरे का दरवाजा तोड़कर सभी किन्नरों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस व पुलिस वाहनों की मदद से उन्हें तत्काल एमवाय अस्पताल पहुँचाया गया।
एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते मेडिकल सहायता मिलने के कारण बड़ी अनहोनी टल गई। सभी 24 किन्नरों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है