वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सोमवार को वाराणसी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम योगी ने शिरकत की और जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की।
दौरान, मुख्यमंत्री ने स्व. पंडित छन्नू लाल मिश्र के परिजनों से भेंट की और उन्हें संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपने काशी दौरे के दौरान बाबा विश्वनाथ और कालभैरव बाबा के दरबार में माथा टेका।
आज सीएम योगी सर्किट हाउस से सड़क मार्ग के माध्यम से एयरपोर्ट पहुँचे और बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए उड़ान भरी। उनके वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की गई थीं।









