गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अक्टूबर को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे। यह दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी तैयारियों को गति देने की रणनीति बनाई है।

विधायक अंकित भारती के आवास पर पहुंचेंगे अखिलेश यादव
अपने गाजीपुर प्रवास के दौरान अखिलेश यादव सपा विधायक अंकित भारती के आवास पर पहुंचकर उन्हें शादी की शुभकामनाएं देंगे। इसके साथ ही वे स्वर्गीय रामकरन दादा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।
पूर्वांचल पर सपा का फोकस
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दौरा केवल औपचारिक नहीं बल्कि पूर्वांचल को साधने की सियासी कवायद का हिस्सा है।
अखिलेश यादव का यह दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और संगठन को चुनावी मोड में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
तैयारियां अंतिम चरण में
जिले के पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि “अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह स्वागत की योजना बनाई गई है ताकि पूर्व मुख्यमंत्री का आगमन ऐतिहासिक बन सके।”
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









