वाराणसी में सीएम का OSD बताया फिर जुए के अड्डे से 40 लाख लेकर भागा, इंस्पेक्टर भी दिखा साथ, अखिलेश यादव ने शेयर की पोस्ट

Varanasi: वाराणसी जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। अपार्टमेंट में बीते 7 नवंबर को जुआ खेला जा रहा था। हाईप्रोफाइल जुए में शहर के कई जाने-माने कारोबारी और नेता भी शामिल थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान वर्दी में पहुंचे एक इंस्पेक्टर के साथ सिविल ड्रेस में एक युवक भी पहुंचा। उसे युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया। उसके बाद जुआ खेल रहे लोगों के पास से 40 लाख रुपए लेकर वह फरार हो गया। इंस्पेक्टर भी उसके साथ निकल लिए।

जुआ काफी हाई प्रोफाइल था ऐसे में सभी लोग शांति बना लिए। किसी के द्वारा इस मामले की कोई शिकायत नहीं की गई। लेकिन इस मामले में एक शख्स डेढ़ लाख रुपये हार गया था। बताया जा रहा है कि उसने इस मामले को लेकर पूरा राज खोल दिया।

शनिवार को यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने में वाराणसी के कछारी क्षेत्र के समीप रहने वाले एक साड़ी कारोबारी के बेटे के अलावा चौबेपुर इलाके के रहने वाले एक नेता सहित कोई दिग्गज लोग शामिल थे।

मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस मामले का पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी भी शख्स द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लिखित शिकायत की जाती है तो जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं यह मामला प्रकाश में आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल साइट एक्‍स पर मैसेज लिखते हुए इस मामले में सरकार पर हमला बोला है।

See also  ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने सिगरा थाने का किया औचक निरीक्षण, कमियां देख सुधार के दिए निर्देश 

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है “उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है। सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया। इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म : ‘वर्दीवाला लुटेरा’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *