Search
Close this search box.

अखिलेश यादव का हैदराबाद में भव्य स्वागत, ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में होंगे शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हैदराबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे। उनके आगमन पर समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और हजारों समर्थकों ने गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। रथ पर सवार होकर निकले अखिलेश यादव का सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और “जिंदाबाद” के नारे लगाए।

शनिवार को अखिलेश यादव हैदराबाद में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित ‘विजन इंडिया: एआई समिट’ में भाग लेंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर स्तर पर समस्याएं बढ़ी हैं और उनका समाधान एक सकारात्मक, यथार्थवादी व प्रगतिशील ‘विजन इंडिया’ के जरिए संभव है।

एआई पर जोर, राजनीति नहीं ‘विजन’ की बात

हैदराबाद पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रभाव कृषि, चिकित्सा सहित कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। हैदराबाद ने तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि देश विजन के साथ चले, न्यू इंडिया की दिशा में आगे बढ़े। राजनीति नेगेटिव नहीं, प्रोग्रेसिव हो—इसी उद्देश्य से हम यहां आए हैं।”

वोटरलिस्ट एसआईआर पर आरोप

वोटरलिस्ट के एसआईआर को लेकर अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को वोट बढ़ाने का काम करना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में करीब तीन करोड़ वोट कटने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसआईआर की प्रक्रिया एनआरसी जैसे हालात बना रही है और आधार जैसे वैध दस्तावेजों को मान्यता नहीं दी जा रही, जिससे आम लोग परेशान हैं।

भाजपा पर निशाना

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, कोविड और अब एसआईआर के जरिए जनता को परेशान किया है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि वोट का अधिकार ही जनता को हक, आरक्षण, न्याय और नौकरी दिलाता है, जिसे छीना जा रहा है।

तेलंगाना नेतृत्व से मुलाकात

वंदे मातरम् पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी के आंदोलन में वंदे मातरम् और तिरंगे से दूर रहे, वही आज इसकी बातें कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और पूर्व मंत्री के. टी. रामाराव को अपना साथी बताया। हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी ने अखिलेश यादव का स्वागत किया और उनसे मुलाकात की।

Leave a Comment

और पढ़ें