लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “विधायक पूजा पाल को भाजपा वाले मार देंगे, लेकिन जेल हम लोगों को जाना पड़ेगा।” अखिलेश ने मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और यह पता लगाया जाए कि आखिर पूजा पाल को खतरा किससे है।
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर अविश्वास जताते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि कोई सीएम से मिल रहा हो और उसे जान का खतरा हो सकता है। ऐसे में भरोसा करना मुश्किल है।” उन्होंने यह भी बताया कि सपा ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले विधायक पूजा पाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लेटर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था कि “अगर मेरी भी हत्या मेरे पति की तरह हो जाए, तो इसका जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव होंगे।”
14 अगस्त को अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी और कहा था कि उन्होंने माफिया अतीक अहमद को “मिट्टी में मिला दिया”। इस बयान के करीब 8 घंटे बाद ही अखिलेश ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।