लंदन/ग्लासगो: लंदन के लेटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही ईजी जेट की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने अचानक “अल्लाहू अकबर”, “अमेरिका मुर्दाबाद”, और “ट्रंप मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। फ्लाइट में मौजूद यात्री और क्रू इस अप्रत्याशित हरकत से दहशत में आ गए, लेकिन जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। नारे लगाने वाला व्यक्ति कोई इस्लामी कट्टरपंथी नहीं बल्कि एक हिंदू युवक, अभय नायक निकला।
घटना 27 जुलाई की सुबह की है। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन उड़ान के दौरान जैसे ही यात्री अभय नायक टॉयलेट से बाहर आया, वह अचानक ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने लगा। इसके बाद उसने चिल्लाकर धमकी दी: “मैं इस प्लेन को बम से उड़ा दूंगा।” इस घोषणा ने यात्रियों के बीच अफरातफरी मचा दी।
यात्रियों ने किया काबू, फ्लाइट डायवर्ट
हालात बिगड़ते देख एक यात्री ने तत्परता दिखाते हुए अभय को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, और क्रू मेंबर्स की मदद से उसे काबू में किया गया। पायलट ने तत्क्षण इमरजेंसी अलार्म एक्टिवेट किया और फ्लाइट को डायवर्ट कर सुबह 8:20 बजे ग्लासगो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया। एयरपोर्ट पर ब्रिटेन की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले से मौजूद थीं और विमान लैंड करते ही अभय नायक को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक, अकेले ही की थी हरकत
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभय के पास से कोई बम या हथियार नहीं मिला, और जांच में पुष्टि हुई कि उसने यह हरकत अकेले ही की थी। फ्लाइट में किसी यात्री या क्रू मेंबर को कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस हरकत से फ्लाइट में अफरातफरी और भय का माहौल जरूर बना।
मुस्लिम संगठनों ने जताई नाराजगी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अभय नायक ने ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगाकर मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की है।
ब्रिटिश पुलिस कर रही है मानसिक स्थिति और मंशा की जांच
ब्रिटेन की पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि अभय नायक ने आखिर यह हरकत क्यों की? क्या इसके पीछे कोई मानसिक असंतुलन है या फिर कोई राजनीतिक या सामाजिक उद्देश्य?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब ब्रिटेन की अदालत तक पहुंचने वाला है और अभियुक्त पर हवाई सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।