वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनेश साहनी ने आरोप लगाया कि मेरठ निवासी सोनू कश्यप की बेहद दर्दनाक तरीके से हत्या की गई, लेकिन अब तक हत्यारों के खिलाफ न तो कोई ठोस कानूनी कार्रवाई हुई है और न ही किसी की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
दिनेश साहनी के अनुसार, मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उनके काफिले को रोक दिया गया और उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के काफी समय बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक कोई इंसाफ नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता








