Search
Close this search box.

सोनभद्र: विंढमगंज में किसान की धान की फसल बर्बाद, खरपतवार नाशक डालने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छत्तरपुर में एक किसान की धान की फसल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बर्बाद कर दिया गया। घटना में लगभग छह कट्ठा क्षेत्र में लगी धान की फसल खरपतवार नाशक दवा डालने से जलकर खराब हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान योगेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र बंगाली विश्वकर्मा ने बताया कि बीती रात किसी ने उनके खेत में यह हरकत की। उनका अपने पड़ोसी दिन दयाल विश्वकर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है, और उन्हें संदेह है कि इसी रंजिश में यह घटना हुई है।

ग्राम प्रधान गरीबा पाल ने मौके पर पहुंचकर कहा कि खेत में इस तरह दवा डालना गंभीर मामला है। यदि यही प्रवृत्ति कुएं के पानी में जहर डालने तक पहुंच गई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से दोषी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

योगेन्द्र के पुत्र सोनू विश्वकर्मा ने बताया कि उनका परिवार 40 वर्षों से इस जमीन पर खेती करता आ रहा है, लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है। परिवार इस समय डरा और सहमा हुआ है। उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी है और आरोप लगाया कि यह काम पड़ोसी द्वारा ही किया गया है।

मौके पर मौजूद रघु सिंह गोंड, नेपाल यादव, देशप्रेमी, संजय, गरीबा पाल प्रधान, राधेश्याम विश्वकर्मा, श्रवण, विजय यादव, निराश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Comment

और पढ़ें