Search
Close this search box.

मिर्जापुर: मंडी समिति के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने काम रुकवाकर किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जनपद के जमालपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मठना में मंडी समिति द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को तत्काल रुकवा दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नहर मठना से सवैया मौजा होते हुए भैंसासुर टेढ़ुआ मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण तय मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। आरोप है कि इस संबंध में कई बार ठेकेदार से शिकायत की गई, लेकिन हर बार उनकी बात को अनसुना कर टाल दिया गया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे अनवरत धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा है और अब जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगाराम सिंह पटेल, जितेंद्र कुमार गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, मु0 इलियास, अनमोल पटेल, रामदुलारे जायसवाल, गौतम पटेल, कमलेश पटेल, छोटेलाल सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर- गौरव केशरी

Leave a Comment

और पढ़ें