अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को एक गुमनाम भक्त द्वारा भव्य प्रतिमा दान किए जाने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिमा करीब 10 फीट ऊंची और 8 फीट चौड़ी है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, इस विशाल और कलात्मक प्रतिमा को संत तुलसीदास मंदिर के समीप स्थित अंगद टीला क्षेत्र में स्थापित किए जाने पर विचार किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट और संबंधित विशेषज्ञों द्वारा प्रतिमा की गुणवत्ता, स्थान और स्थापत्य उपयुक्तता को लेकर मंथन किया जा रहा है।
राम मंदिर से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की स्थापना से पहले धार्मिक, सांस्कृतिक और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से विचार किया जाएगा। गुमनाम भक्त की इस भेंट को राम मंदिर निर्माण के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है।
फिलहाल, प्रतिमा की स्थापना को लेकर अंतिम निर्णय ट्रस्ट की बैठक के बाद लिया जाएगा।









