मिर्जापुर: कार्यकर्ता की पिटाई से खफा केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को लगाई जमकर फटकार, वीडियो वायरल

Ujala Sanchar

मिर्जापुर: कार्यकर्ता की पिटाई से खफा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस को जमकर फटकार लगाई। बता दें की कुछ दबंगों ने अपना दल एस के कार्यकर्ता की घर में घुसकर पिटाई की थी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने दबंगों को शराब पीने का विरोध किया था। जिसको लेकर दबंगों ने पति-पत्नी की राड से पिटाई कर दी। आरोपियों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को जबरन उठा कर ले जाने का भी प्रयास किया था।

गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद विंध्याचल पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया था। जिसके बाद पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मामले की शिकायत की। शिकायत पर मंडलीय अस्पताल में कार्यकर्ता से मिलने केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ता की पीड़ा देखकर गुस्सा हो गयी।

इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार लगाई। केंद्रीय मंत्री मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पुलिसकर्मियों को फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Spread the love

Leave a Comment