गाजीपुर: अपराध नियंत्रण अभियान और बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बढ़ाई गई निगरानी के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सलारपुर–पलिया मार्ग के पास से पशु तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया और मौके से 5 गोवंश तथा एक महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक (UP61AT3128) बरामद किया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजीत गिरि (उम्र लगभग 23 वर्ष), पुत्र बसंत गिरि, निवासी नसीरपुर मठिया, ग्राम पंचायत मनिया, थाना भांवरकोल, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी गंगा किनारे से चौसा (बिहार) होते हुए बंगाल की ओर गोवंश की तस्करी कर रहा था।
घटना के दौरान वाहन चालक समेत एक अन्य व्यक्ति तथा रेकी में लगे लगभग 8 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी को चिन्हित कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
बरामदगी के आधार पर थाना भांवरकोल में मुकदमा संख्या 248/25, धारा 3/5A/5B/8 गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत आरोपी मंजीत गिरि समेत 8 अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र में पशु तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
ब्यूरोचीफ— संजय यादव








