वाराणसी: पूर्वांचल के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का अब विस्तार कर उसे अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलाया जाएगा। साथ ही इस ट्रेन का हापुड़ स्टेशन पर भी ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जिससे यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
27 अगस्त से शुरू होगी विस्तारित सेवा
22489 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस अब 27 अगस्त से वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन हापुड़ जंक्शन पर शाम 8:10 बजे पहुंचेगी और 8:12 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी।
पहले केवल लखनऊ तक सीमित थी सेवा
अब तक यह ट्रेन सिर्फ मेरठ से लखनऊ तक ही संचालित हो रही थी। यात्रियों द्वारा लंबे समय से इसकी वाराणसी तक विस्तार और हापुड़ में स्टॉपेज की मांग की जा रही थी, जिसे अब रेलवे ने पूरा कर दिया है।
वर्तमान समय सारणी
- वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर शाम 8:58 बजे हापुड़ पहुंचती है और 9:00 बजे मेरठ सिटी के लिए रवाना हो जाती है।
- मेरठ सिटी से लखनऊ जाते समय, यह ट्रेन सुबह 7:08 बजे हापुड़ पहुंचेगी और 7:10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी।
क्या होगा फायदा?
इस विस्तार से यात्रियों को न सिर्फ वाराणसी से मेरठ के बीच तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा, बल्कि अयोध्या जैसे धार्मिक नगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। साथ ही, हापुड़ और आसपास के यात्रियों को भी अब वंदे भारत की सुविधा मिल सकेगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।