बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी ने टॉप कर नया इतिहास रच दिया। भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी (नौतन) की छात्रा अंशु ने 489 अंक (97.8%) हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस शानदार सफलता से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अंशु का सफर आसान नहीं था। आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी। ऑनलाइन माध्यम, खासकर यूट्यूब के जरिए उन्होंने अपनी तैयारी मजबूत की और शानदार प्रदर्शन किया। उनके पिता ने बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता दी, जिससे अंशु का आत्मविश्वास बढ़ा।
अंशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन पूजा कुमारी को दिया, जो प्राइवेट शिक्षक हैं। पूजा ने अंशु की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग किया और सही मार्गदर्शन दिया। अब अंशु मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं और नीट परीक्षा पास कर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है।
परिजन, शिक्षक और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर उनकी सफलता का जश्न मनाया। अंशु की मां कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता दी। अंशु ने कहा, “मेरी मां हमेशा हमारे साथ खड़ी रहीं और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।” बिहार बोर्ड के इस साल के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने अपनी काबिलियत साबित की है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।