वाराणसी। कचहरी परिसर में सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में आज अधिवक्ता अनूप सिंह ने महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ महामंत्री पद के लिए नामांकन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता कचहरी परिसर में वकीलों के भेष में घूम रहे नकली लोगों को चिन्हित कर बाहर करना होगा, ताकि अधिवक्ताओं की गरिमा और सुरक्षा बनी रहे।
अनूप सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा, जिससे किसी भी कार्य को सरल और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कचहरी परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में यहां वह सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जो होनी चाहिए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि वे महामंत्री पद की शपथ लेते हैं, तो कचहरी परिसर को साफ-सुथरा बनाया जाएगा और अधिवक्ताओं के लिए आवश्यक व उचित सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।









