वाराणसी : व्यापार मंडल बरेका ने समस्त व्यापारियों से अपील किया की बुधवार को सभी दुकानदार अपनी मासिक दुकानें बंद रखें। व्यापार मंडल ने अनुरोध कर कहा की सभी जरुरी काम मासिक बंदी से एक दिन पहले ही कर ले. व्यापार मंडल ने कहा की प्रायः देखा गया है कि बंदी वाले दिन कुछ व्यापारी अनावश्यक रूप से मेन गेट पर खड़े होकर गार्ड को गार्ड को अपशब्द बोलते है और बिना लिखित प्रार्थना पत्र दिए अंदर आने की मांग करते हैं जो कि बहुत निंदनीय है.
अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है कि सभी व्यापारीगण 24 तारीख से पहले अपना आवेदन गार्ड को दे. ताकि समिति द्वारा उसपर हस्ताक्षर क्या जा सके। जिससे किसी भी व्यापारी को कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।