सेना प्रमुख ने दी चेतावनी: लेबनान में जल्दी घुसेगी इसराइली सेना, बरपाएगी कहर

Ujala Sanchar

येरूसलम: लेफ्टिनेंट जनरल हालेवी ने साफ कर दिया की लेबनान में इसराइली सेना दाखिल होकर हमला कर सकती है. इसराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ के बयान के मुताबिक़, ”हम उन पर हमला बोलते रहेंगे और ये हमले हर तरफ़ से होंगे.” ये बातें इसराइल के उत्तरी बॉर्डर पर एक अभ्यास के दौरान सैनिकों से कही गई.

सेना के बयान में कहा गया, ”लक्ष्य साफ़ है कि नागरिकों की उत्तरी इलाक़े में वापसी हो. इसे हासिल करने के लिए हम प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इसका मतलब ये होगा कि आपके क़दम दुश्मन की सरहद में दाखिल होंगे.”लेफ्टिनेंट जनरल हालेवी ने कहा- हमारे सैनिक दुश्मन और उसके ठिकानों को बर्बाद कर देंगे.

Spread the love

Leave a Comment