जालौन: जिले से जबरन शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना में तैनात एक जवान अपनी प्रेमिका से मिलने मंगलवार की रात उसके घर पहुंचा, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सुबह होने से पहले ही मंदिर में दोनों की जबरन शादी करा दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज का है। बताया जा रहा है कि सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम मल्थुआ निवासी अजीत सिंह भारतीय सेना में जवान है और इन दिनों उसकी तैनाती जम्मू में है। पिछले तीन वर्षों से उसका चुरखी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर निवासी युवती दिव्या से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार रात जब अजीत अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो परिजनों को भनक लग गई और उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
इसके बाद परिवारजन और ग्रामीण दोनों को पास के एक मंदिर ले गए। वहां मंडप सजवाकर पंडित को बुलाया गया और परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी करवाई गईं। इस दौरान बने वीडियो में दिख रहा है कि पंडित मंत्रोच्चारण कर विवाह की विधि पूरी करा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों लंबे समय से गुप्त रूप से मिलते थे। जब परिजनों को यह सब पता चला, तो समाज में मान-सम्मान बचाने के लिए उन्होंने शादी को ही उचित समझा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।