हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के राठ थाना क्षेत्र में किडनैपिंग और मारपीट के मामले में वांछित आरोपी विवेक राजपूत को पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पकड़े जाने से बचने के लिए फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पुलिस ले जाती हुई नजर आया, जिसका वीडियो पुलिस ने स्वयं शूट किया और यह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर आरोपी से कह रहे हैं कि “हंसना मत”।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। इस ऑपरेशन को लेकर हमीरपुर में कई सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।