बलिया: करीब दस साल पुराने मामले में यूपी परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले के दो आरोपी पहले ही जमानत ले चुके हैं। कोर्ट ने नगर कोतवाली पुलिस को वारंट की तामील कराने का आदेश दिया है।
यह मामला सितंबर 2015 का है, जब नगरपालिका टेंडर को लेकर विवाद हुआ था। उस समय तत्कालीन मंत्री नारद राय और नगरपालिका चेयरमैन साधना गुप्ता के प्रतिनिधि लक्ष्मण गुप्ता आमने-सामने आ गए थे। दोनों ही समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। विवाद बढ़ने के बाद शहर में धरना-प्रदर्शन और बाजार बंद कराया गया था। हालात बिगड़ने पर जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी थी।
नौ सितंबर 2015 को तत्कालीन चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज सत्येंद्र राय ने नगर कोतवाली में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह (तब वे विधायक नहीं थे), नागेंद्र पांडेय, संतोष सोनी, पप्पू पांडेय, धीरज गुप्त, सतीश अग्रवाल, दीपक कुमार, सर्वदमन जायसवाल, राजेश गुप्ता, बंटी वर्मा, रामजी गुप्ता, मनोज गुप्ता, ओमप्रकाश तुरहा समेत 17 नामजद तथा 100–150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।