Search
Close this search box.

सोनभद्र: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डीएम के अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने का कार्य जारी है, जिसे 4 दिसम्बर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को होगा।

दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की समयावधि 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इसी प्रकार नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन तथा दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी।
अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व बैठकों में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सभी दल बीएलए (Booth Level Agent) की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। अभी तक सपा, भाजपा और बसपा द्वारा ही सूची उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने शेष दलों से भी शीघ्र सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएलए उसी क्षेत्र का निर्वाचक होना चाहिए, तथा सरकारी कर्मचारी या स्थानीय निकाय कर्मी को बीएलए नियुक्त नहीं किया जा सकता। प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान मृतक, स्थानांतरित (शिफ्टेड) और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाएगा, जिसमें बीएलए समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बैठक में भाजपा से जिला मंत्री सुनील सिंह, कांग्रेस से जिला सचिव आशीष कुमार सिंह, बसपा से जिला प्रभारी डॉ. ओ.पी. मौर्य, सपा से जिला महासचिव अनिल प्रधान, अपना दल (एस) से युवा मंच के जिला अध्यक्ष अंशु तिवारी, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ : जूही खान

Leave a Comment

और पढ़ें