Search
Close this search box.

बलिया: रिजर्व पुलिस लाइन में एएसपी उत्तरी ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी, फिटनेस व अनुशासन पर दिया जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई और परेड का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस बल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट बनाए रखने के उद्देश्य से सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाई गई। साथ ही अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई, जिसमें जवानों ने अनुशासित ढंग से अभ्यास किया।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को आपात परिस्थितियों से निपटने तथा अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के साथ ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया। उन्होंने दंगा नियंत्रण उपकरणों के समुचित रख-रखाव एवं उनकी क्रियाशीलता को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस साप्ताहिक परेड में प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सभी ने अनुशासन व तत्परता के साथ अभ्यास में भाग लिया।

रिपोर्ट – संजय सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें