
वाराणसी: नेवादा बिजली उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति बाधित होने से नाराज मनबढ़ों ने स्टेशन सब अफसर (एसएसओ) संतोष कुमार सिंह के साथ मारपीट की और सरकारी कागजात फाड़ दिए। घटना से बिजलीकर्मियों में आक्रोश है।
फूलपुर थाने के अंतर्गत नगवां उपकेंद्र के जगदीशपुर फीडर पर मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी। इस दौरान कुछ लोगों ने उपकेंद्र के सीएयूजी नंबर पर फोन कर आपूर्ति बहाल करने का दबाव बनाया। एसएसओ ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने पर आपूर्ति बहाल होगी। इसके बावजूद, चार-पांच लोग उपकेंद्र पहुंचे और एसएसओ से मारपीट की।
घटना की सूचना पाकर विद्युत मजदूर संगठन के पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएसओ ने फूलपुर थाने में एक नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजलीकर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।