वाराणसी: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चेतगंज इलाके में जुआ-सट्टा के खिलाफ आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ उर्फ गोलू पर जानलेवा हमला हुआ है। शुभम का आरोप है कि उन्होंने इलाके में चल रहे अवैध जुआ-सट्टा के कारोबार के खिलाफ लगातार शिकायतें की थीं, जिससे नाराज होकर एक हिस्ट्रीशीटर और उसके चार साथियों ने उन पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी।
शुभम के मुताबिक, “बीती रात जब मैं अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी एक हिस्ट्रीशीटर अपने चार साथियों के साथ आया और मुझ पर हमला कर दिया। उन्होंने मारपीट करते हुए धमकी दी कि अगर आगे जुआ-सट्टा के खिलाफ आवाज उठाई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।”
पुलिस थाने में नहीं मिली सहायता, कमिश्नर को दी तहरीर
शुभम ने बताया कि हमले के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर वे थाने पहुंचे, लेकिन रात और बारिश के चलते पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिल सकी। “मैं थाने के बाहर खड़ा था, तभी हमलावर दो बाइकों पर लगातार गश्त करते हुए डराने की कोशिश कर रहे थे।”
जब थाना स्तर पर कोई मदद नहीं मिली तो आज शुभम सेठ गोलू ने पुलिस कमिश्नर, वाराणसी को तहरीर सौंप कर सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्रीय जनता भी परेशान
शुभम के अनुसार, चेतगंज इलाके में जुआ-सट्टा का अवैध कारोबार वर्षों से चल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। “आए दिन जुए को लेकर मारपीट और हिंसा आम हो चुकी है। यह सिर्फ एक अवैध धंधा नहीं, बल्कि युवा भविष्य को गर्त में ढकेलने वाली साजिश है।”
पीड़ित युवक ने पुलिस कमिश्नर से हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी, चेतगंज क्षेत्र में जुआ-सट्टा संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।
शुभम ने प्रशासन से अपील की है कि “इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि वाराणसी जैसे सांस्कृतिक शहर की छवि धूमिल न हो और युवा पीढ़ी को नशे व जुए से बचाया जा सके।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।