वाराणसी: देश के पहले अर्बन रोपवे के संचालन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए वाराणसी में रोपवे के पहले सेक्शन का परीक्षण कार्य तेजी से जारी है। ऑस्ट्रिया की इंजीनियरों की विशेषज्ञ टीम इस परीक्षण की निगरानी कर रही है, जो 14 जुलाई से शुरू हुआ था और लगभग एक महीने तक चलेगा।
इस परीक्षण के तहत 90 गोंडोलाओं को चलाकर मोटर, केबल, कंट्रोल सिस्टम, ब्रेकिंग, स्पीड और सेफ्टी जैसे तमाम तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। यह पूरा परीक्षण रोपवे की सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
कैंट से रथयात्रा तक हो रहा परीक्षण
रोपवे के पहले चरण के तहत कैंट स्टेशन से रथयात्रा स्टेशन तक रोपवे लाइन बिछाई गई है। यहीं पर परीक्षण कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, पहले सेक्शन का कार्य सितंबर तक पूरा हो जाने की संभावना है।
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के निर्देशन में ऑस्ट्रिया की लाइटनर कंपनी के इंजीनियर परीक्षण प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं। एक बार में तीन-तीन गोंडोला को चलाकर यह देखा जा रहा है कि सभी सिस्टम सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं या नहीं। किसी भी तकनीकी खामी को पहले ही दुरुस्त करने की दिशा में यह परीक्षण एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
तीन स्टेशन पहले सेक्शन में, दूसरे पर कार्य प्रगति पर
रोपवे के पहले सेक्शन में कुल तीन स्टेशन होंगे – कैंट रोपवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन और रथयात्रा स्टेशन। वहीं, दूसरे सेक्शन के अंतर्गत रथयात्रा से गोदौलिया तक के रूट पर भी तेजी से काम जारी है।
प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यह रोपवे सिस्टम हर 1.5 से 2 मिनट में गोंडोला सेवा प्रदान करेगा। एक दिशा में प्रति घंटा 3000 यात्री यात्रा कर सकेंगे यानी दोनों दिशाओं में कुल 6000 यात्रियों की क्षमता होगी। कैंट से गोदौलिया तक की दूरी रोपवे से केवल 16 मिनट में तय की जा सकेगी।
16 घंटे होगा संचालन, 148 ट्रॉली कारें होंगी तैनात
रोपवे सिस्टम में कुल 148 ट्रॉली कारें चलेंगी, जिनमें से प्रत्येक में 10 यात्री बैठ सकेंगे। इसका संचालन प्रतिदिन 16 घंटे तक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह पर्यावरण अनुकूल और समय की बचत करने वाला यातायात साधन काशी में आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए एक बड़ा लाभ साबित होगा।
काशी बनेगा विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट मॉडल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी को विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। काशी विश्व के उन तीन शहरों में शुमार होने जा रहा है जहां इस प्रकार की अर्बन रोपवे सेवा शुरू की जा रही है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सभी सुरक्षा मानकों की जांच के बाद ही इसका संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।