बलिया। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (100 दिवसीय अभियान) के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जनपद में जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

अखिल भारतीय बाल विवाह एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के तहत शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, संत गढ़ी नाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं भृगु बाबा मंदिर में पंडितजनों को बाल विवाह न कराने तथा समाज को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में श्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, AHTU प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मलिक, महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर, हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि धार्मिक स्थलों के माध्यम से समाज में जन-जागरूकता फैलाकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से समाप्त करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
रिपोर्ट- संजय सिंह








