सोनभद्र: महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण फेज 5 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल सुनीला पटेल ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियों को अन्याय के खिलाफ अपनी चुप्पी तोड़नी होगी और अपने अधिकारों के लिए सामने आना होगा।

सुनीला पटेल ने बताया कि किसी भी असुरक्षा की स्थिति में महिलाएं 1090 या 112 नंबर पर कॉल कर तत्काल मदद ले सकती हैं। साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 पर डायल कर मदद प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़-लिखकर स्वावलंबी बनने की जरूरत है और अपनी तस्वीरों और व्यक्तिगत जानकारी के प्रति सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओं में इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि महिलाओं को दबाव में आने के बजाय सीधे अपने परिजनों और पुलिस को सूचित करना चाहिए, जिससे समस्याओं का समय पर निदान किया जा सके।
इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने किया। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल संतोष पटेल, महिला कांस्टेबल अर्चना कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।






