Search
Close this search box.

डीडीयू नगर: विधायक रमेश जायसवाल की मौजूदगी में परिस्थितिकीय पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीडीयू नगर। राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुगलसराय में काशी वन्य जीव प्रभाग, चन्दौली द्वारा परिस्थितिकीय पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रकृति के संरक्षण का संदेश देना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, नगर के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी सतीश कुमार जिंदल, एसडीओ वन विभाग वरुण प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक रमेश सिंह एवं प्रधानाचार्या माधुरी देवी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रंगोली, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा पर्यावरण विषयक नृत्य प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में सुधीर भास्कर पाण्डे, विजय प्रताप सिंह, शरद चन्द्र मिश्रा, कल्पना रानी, शिल्पी राय, रचना मौर्य, गायत्री सिंह, शशि यादव, लीलावती कुशवाहा, पुष्पा मिश्रा, प्रिया सिंह, अपूर्णा, पूर्णिमा, राजन, मंजीषा सहित विद्यालय की अनेक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन अपर्णा मालवीय द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – संजय शर्मा
ब्यूरो, चन्दौली

Leave a Comment

और पढ़ें