वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में 08 से 14 दिसंबर 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में बरेका के विद्युत अनुरक्षण विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

बाल निकेतन स्कूल में ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता
ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत 12 दिसंबर 2025 को बाल निकेतन स्कूल में “ऊर्जा संरक्षण” विषय पर आधारित ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 4 एवं कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने ऊर्जा बचत के विभिन्न तरीकों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में आकर्षक व प्रभावशाली नारों के जरिए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।
बरेका इंटर कॉलेज चौराहे पर नुक्कड़ नाटक
इसी क्रम में बरेका इंटर कॉलेज चौराहे पर ऊर्जा संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के महत्व और ऊर्जा बचत के व्यावहारिक उपायों का सजीव प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया।
बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता
इस अवसर पर मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में बरेका के कर्मचारी, उनके परिजन, छात्र-छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।
ऊर्जा बचत का लिया संकल्प
इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें दैनिक जीवन में ऊर्जा बचत के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रमों में प्रतिभागियों का उत्साह एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति समझ सराहनीय रही। इस दौरान सभी ने भविष्य में ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न तरीकों को अपनाकर ऊर्जा बचत करने का संकल्प भी लिया।









