Search
Close this search box.

अयोध्या: बसपा नेता की बेटी और युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

अयोध्या: रामनगरी के एक होटल के कमरे से दो युवाओं की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान बसपा बाराबंकी के जिला अध्यक्ष केके रावत की बेटी अरोमा रावत और देवरिया निवासी आयुष गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों की मौत गोली लगने से हुई है।

घटना गौरी शंकर नामक होम स्टे की है, जहां दोनों ठहरे हुए थे। जानकारी के मुताबिक, जब होटल स्टाफ ने सुबह चाय के लिए दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव कमरे के अंदर पाए गए।

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका

मौके पर पहुंचे SP सिटी ने मीडिया को बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों को गोली लगी हुई है, और पिस्टल कमरे से बरामद की गई है।” शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। अरोमा रावत नर्सिंग की छात्रा थीं और बसपा नेता केके रावत की बेटी थीं। आयुष गुप्ता देवरिया का निवासी था और अरोमा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।”

Leave a Comment

और पढ़ें