बलिया: बेल्थरा रोड में आयुष यादव हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है। रविवार की शाम जिला पंचायत के निरीक्षण गृह में मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अद्याशंकर यादव ने कहा कि बेल्थरा रोड नगर के वार्ड संख्या 11 निवासी आयुष यादव (पुत्र बच्चा यादव) की गोली मारकर हत्या की घटना को पार्टी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यदि 15 दिसंबर की शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 16 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेल्थरा रोड तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे। आवश्यकता पड़ी तो इस मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा में भी उठाया जाएगा।
अद्याशंकर यादव ने आरोप लगाया कि मुकदमे में जिन लोगों को आरोपी बताया गया है, वे सभी स्थानीय निवासी हैं, लेकिन उनके घरों तक पुलिस नहीं पहुंची। घटना के 20 घंटे बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी न होना यह दर्शाता है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजन कनौजिया, बीरबल राम, आनंद यादव, अंगद यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, रामाश्रय यादव, सज्जन पासवान, प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव, आफताब अहमद, बब्बन यादव, अमरजीत यादव, कमलेश कनौजिया और मुन्ना यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्टर: अवधेश यादव








