आजमगढ़: जिले से ऐसी खबर आई है कि सीओ सदर आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉ. सत्यम गुप्ता ने जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सत्यम गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और अपनी व्यथा अधिकारीयों को बताई।
डॉ. सत्यम गुप्ता का कहना है कि उनकी पत्नी आस्था जायसवाल उनके साथ नहीं रहतीं और तलाक देने के लिए भी राज़ी नहीं हैं। जब बातचीत की जाती है तो, सत्यम के आरोप के मुताबिक, उनकी पत्नी चेतावनी देती हैं — “कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूँगी।” सत्यम ने इस गंभीर दावे के साथ पुलिस को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अभी तक सीओ आस्था जायसवाल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सार्वजनिक नहीं हुई। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए बताया है कि शिकायत प्राप्त हुई है और आवश्यक जांच-पड़ताल की जा रही है








