वाराणसी: मार्गशीर्ष माह के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाश की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान बाबा का 21 किलो मलइयों से अभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की गई। आर्द्रा नक्षत्र में बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और महारुद्राभिषेक किया गया।
ऐसी मान्यता है कि मार्गशीर्ष मास में आर्द्रा नक्षत्र में उमापति भगवान शिव के दर्शन-पूजन का रूद्र आराधना का फल प्राप्त होता है। ऐसे में दोपहर में 3.50 से शाम 6.55 बजे तक आर्द्रा नक्षत्रयुक्त मार्गशीर्ष तृतीया पर बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा आराधना की गई। मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के तौर पर विश्वभूषण मिश्रा ने रुद्राभिषेक किया।
बाबा विश्वनाथ को चंदन इत्र, श्रृतुफल, मिष्ठान, पुष्प, माला, द्वादश दल बेलपत्र, धतूरा, दुग्ध, शहर से षोडशोपचार पूजन किया गया. बाबा को 21 किलो गो दुग्ध निर्मित मलइयो अर्पित किया गया। इस दौरान बाबा से विश्व कल्याणारथ और अज्ञात आपदाओं से रक्षा के लिए प्रार्थना की गई।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।