बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी तथा प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जानलेवा हमले से जुड़े मामले में 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 जनवरी 2026 को वादी द्वारा थाना बैरिया में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्तों ने वादी की माता पर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से हमला किया तथा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना बैरिया पर मुकदमा संख्या 27/2026 धारा 109, 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान धारा 324(4)/333 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
विवेचना में अभियुक्त तहुवर हासमी, छोटू अली, साहेब अली निवासी चम्पासती तथा दानिस, सहजाद उर्फ मिस्टर, आरिफ, राजा निवासी मोची टोला और मुराद निवासी रकबा टोला थाना बैरिया के नाम प्रकाश में आए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सभी 8 अभियुक्तों को ग्राम चम्पासती से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक आनंद मोहन उपाध्याय सहित थाना बैरिया के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।








