रोहनिया: मोहनसराय स्थित चौरा माता मंदिर परिसर में मंगलवार को अखाड़ा के समीप नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा विधिपूर्वक स्थापित की गई। इस शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से परिपूर्ण प्रभात फेरी निकाली, जिसमें गाजे-बाजे और आकर्षक सजावट के साथ लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रभात फेरी का शुभारंभ चौरा माता मंदिर से हुआ और श्रद्धालुओं ने “जय बजरंगबली” के जयघोष के साथ सत्ती माता, दुर्गा माता मंदिर तथा डीह बाबा स्थलों का भ्रमण करते हुए पूरे मोहनसराय गांव में भक्ति रस घोल दिया। अंततः यह फेरी पुनः चौरा माता मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई।
इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ ब्राह्मणों द्वारा विधिवत रूप से नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा की स्थापना की गई। यह आयोजन भव्यता और श्रद्धा का प्रतीक बना, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।