बलिया: जिले के फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया गांव में शनिवार की शाम एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान खुशी यादव (18) पुत्री हरिनारायण यादव, निवासी ब्रह्माइन गांव (थाना सुखपुरा) के रूप में हुई है। खुशी अपने नाना मोहन यादव के घर पियरिया गांव में रह रही थी। शुक्रवार की शाम उसने कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
फेफना थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी शाम सात बजे मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
ब्यूरोचीफ: अवधेश यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।