बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में 20 वर्षीय युवती सोनम चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
नगरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की।
युवती द्वारा आत्महत्या करने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परशुरामपुर निवासी शिवशंकर चौहान ने बताया कि उनकी पुत्री लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
ब्यूरोचीफ- अवधेश यादव







