बलिया। आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं की दृष्टि से रविवार को जिलाधिकारी बलिया श्री मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत श्रीरामपुर घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने घाट की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और घाट पर मौजूद दुकानदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की व्यवस्था और मेडिकल टीम की मौजूदगी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्परता के साथ निपटा जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, तथा जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय के साथ आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
रिपोर्ट- आनंद मोहन मिश्रा









