बलिया। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से टीडी कॉलेज चौराहे एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पैदल गश्त की।

पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस हर समय जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है।








