Search
Close this search box.

बलिया: बेमौसम बारिश से आम जनता और किसान परेशान, धान की फसल पानी में डूबी, ग्रामीण इलाकों में बढ़ी चिंता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जिले में पिछले चार दिनों से जारी बेमौसम बारिश ने आम जनता और किसानों की कमर तोड़ दी है। अचानक बदले मौसम के चलते जहां लोग घर से निकलने में डर रहे हैं, वहीं किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो रही हैं।

किसानों ने बताया कि वे अभी धान की कटाई पूरी भी नहीं कर पाए थे कि लगातार बारिश और आंधी ने खेतों को जलमग्न कर दिया। खेतों में पानी भर जाने से धान की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। कई किसान अब यह सोचकर परेशान हैं कि पानी कैसे निकाला जाए और फसल को कैसे बचाया जाए, ताकि घर का खर्च और कर्ज दोनों चल सके।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मौसम के इस अचानक बदलाव ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जो किसान किसी तरह एक फसल पर निर्भर थे, अब वे पूरी तरह आर्थिक संकट में आ गए हैं।

बाजारों में भी सन्नाटा पसरा है। लोग खराब मौसम के कारण बाहर निकलने से बच रहे हैं। लगातार हो रही बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

रिपोर्ट – अजय कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें