बलिया: बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के रामपुर चंदेला गांव में शुक्रवार की रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। जिसमें एक सुअर, 3 बकरियां, राशन व गृहस्थी का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस आग लगी कि घटना से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। शनिवार के सुबह लेखपाल राणा विक्रम ने आगलगी की घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चंदेला गांव में ओमप्रकाश के रिहायशी झोपड़ी में लगभग 9 बजे रात्रि में बिजली के शाट सर्किट से आग लग गयी। देखते-देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए और दीपचंद राम, सुबास रमाशंकर के तीन झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। जिससे ओमप्रकाश का एक सूअर, तीन बकरी, बर्तन व राशन, दीपचंद की साइकिल, बक्सा, चारपाई, सुबास का झोपड़ी में रखा राशन तथा चारपाई और रमाशंकर राम का चारपाई, राशन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गया।
इस आगलगी की घटना से चारों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है और खाने के लिए राशन भी नही है। लेखपाल ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।