बलिया। नगर पालिका परिषद कार्यालय प्रांगण में स्वायत्तशासी शासन कर्मचारी संगठन ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष भारत भूषण मिश्रा ने कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में –
- तीन वर्ष का एनपीएस (NPS) जमा कराना,
- ददरी मेला 2022-23 और 2023-24 का मानदेय भुगतान,
- चार कर्मचारियों का बकाया वेतन तत्काल देना,
- रिक्त पदों पर अधिसंख्य कर्मचारियों का समायोजन,
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन का सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार पुनर्निर्धारण,
- पेंशन पत्रावलियों को एडी (AD) के समक्ष पुनरीक्षण हेतु भेजना,
- कर्मचारियों के अकारण वेतन काटने पर रोक लगाना, तथा
- 1 से 3 तारीख के बीच वेतन, पीएफ (PF) और पेंशन का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना शामिल हैं।
इसके साथ ही, संगठन ने यह भी मांग की कि कार्यरत अधिशासी अधिकारी सभी कर्मचारियों की सर्विस बुक का सत्यापन कर हस्ताक्षर करें। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को तत्काल नहीं माना गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव