Search
Close this search box.

बलिया: हत्या और लूट का आरोपी विकास सोनकर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में उभांव और भीमपुरा पुलिस टीम तथा स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली।

21 अक्टूबर 2025, रात लगभग 11:38 बजे, थाना उभांव के पास मलेरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को घेरते देख गाड़ी पलटकर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मोटरसाइकिल सवार विकास सोनकर, पुत्र बाबूलाल, निवासी बहरज, थाना बरहज, जनपद देवरिया, उम्र लगभग 27 वर्ष घायल हो गया।

तत्परता से पूछताछ करने पर पता चला कि विकास सोनकर 16.09.2025 को राधिका वर्मा से सोने की चेन छीनी, साहूंपुर में देवेन्द्र प्रताप यादव और कंचन सिंह से सोने की चेन और अंगूठी लूटने का मामला और देवेन्द्र प्रताप यादव की हत्या की घटना में शामिल था।

घायल आरोपी का इलाज सदर अस्पताल, बलिया में चल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से निम्न बरामद किया जिसमें 01 अदद तमंचा (.315 बोर), 02 अदद खोखा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (बिना नंबर प्लेट), लूटे हुए सामान की बिक्री से प्राप्त 2,150 रुपये, भागे हुए अन्य बदमाश की तलाश जारी है।

आपराधिक इतिहास विकास सोनकर

  • मु.अ.सं. 253/2025, धारा 304(2), 317(2) बीएनएस, थाना उभांव, बलिया
  • मु.अ.सं. 254/2025, धारा 103(1), 309(6), 317(2) बीएनएस, थाना उभांव, बलिया
  • मु.अ.सं. 255/2025, धारा 109(1) बीएनएस, थाना उभांव, बलिया
  • मु.अ.सं. 121/2024, धारा 323, 336, 504, 506 भादवि, थाना बरहज, देवरिया

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, सर्विलांस, बलिया
  2. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, थाना उभांव, बलिया
  3. थानाध्यक्ष हितेश कुमार, थाना भीमपुरा, बलिया
  4. हे0का0 सुनील कुमार, थाना भीमपुरा, बलिया
  5. हे0का0 रोहित कुमार, सर्विलांस टीम, बलिया
  6. का0 अर्जुन यादव, सर्विलांस टीम, बलिया
  7. का0 अभिषेक दूबे, थाना उभांव, बलिया
  8. का0 विक्रम सिंह, थाना उभांव, बलिया
  9. का0 आकाश कुमार, थाना भीमपुरा, बलिया
  10. का0 विनोद रघुवंशी, सर्विलांस टीम, बलिया
  11. का0 पंकज कुमार, स्वाट टीम, बलिया
  12. का0 रमेश कुमार यादव, स्वाट टीम, बलिया
  13. का0 मनोज कुमार, सर्विलांस टीम, बलिया

पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और जनपद बलिया को सुरक्षित बनाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें