बलिया: बीजेपी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा रसड़ा विधान सभा में गाजे बाजे के साथ रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा की तहसील इकाई की सुनीता एवं डा. मृदुला श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा बलिया ) ने अपने गणमान्य सहयोगियों के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष के लंबे कारवां का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
उसके बाद काफिले का नगरा नगर पंचायत में भी स्वागत किया गया। जिसमें छट्ठू राम अपने सहयोगियों के साथ एवं पूर्व विधायक ई. धनंजय कन्नौजिया ने भी अपने दल बल के साथ ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। छट्ठू राम ने बताया कि नव निर्वाचित अध्यक्ष नौजवानों के लिए प्रेरणा श्रोत बनेंगे और कन्नौजिया जी के मुखार बिंदु से कहा कि हमारे अध्यक्ष जी का चयन पार्टी के श्रेष्ठ लोगों का चयन कबीले तारीफ रहा और आगामी चुनाव में मिल के पत्थर साबित होंगे।
नगरा नगर पंचायत के डॉक बगला में शीर्ष के पदाधिकारियों के साथ काफी जनता भी स्वागत में उमड़ी रही। जिसके कारण घंटों जाम लगा रहा, जिससे प्रशासन ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।