बलिया। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (AIFUCTO), कबीरम् समाज एवं जनता जर्नादन मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट बलिया में प्रदर्शन कर शिक्षा एवं जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवाज बुलंद की।

अधिकारियों से मुलाकात कर संघ ने पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल, नई पेंशन योजना रद्द, बलिया में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, नई शिक्षा नीति 2020 रद्द, छात्र संघ बहाली, शिक्षा बजट बढ़ाने, वेतन विसंगतियों का समाधान सहित कई मांगों पर समाधान का आश्वासन लिया।

इस अवसर पर टी.डी. कॉलेज के प्रोफेसर संतोष प्रसाद गुप्त, फतेह चन्द बेचैन, प्रदीप जी, एस.के. श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के आजीवन संरक्षक प्रोफेसर संतोष प्रसाद गुप्त ने किया।
रिपोर्ट- सत्यवीर कुमार ओझा









