Search
Close this search box.

बलिया: रेवती पुलिस ने हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मोहम्मद फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेवती पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना रेवती पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास से संबंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.10.2025 को वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रेवती पर मु0अ0सं0 393/2025, धारा 109(1), 191(2), 115(2), 351(3), 352 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक शुभेन्द्र सिंह द्वारा अब तक पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में आज दिनांक 26.10.2025 को उपनिरीक्षक शुभेन्द्र सिंह मय हमराह टीम क्षेत्र भ्रमण व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान ग्राम अधिसिझुआ, थाना रेवती, जनपद बलिया से राजबली यादव पुत्र स्व. शिवजी यादव (उम्र लगभग 55 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजबली यादव, पुत्र स्वर्गीय शिवजी यादव, निवासी अधिसिझुआ, थाना रेवती, जनपद बलिया, उम्र 55 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल पवन वर्मा,कॉन्स्टेबल अफसर अली रहे।

    Leave a Comment

    और पढ़ें