बलिया: भीषण गर्मी और बारिश के अभाव के कारण नगरा नगरपालिका क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। रोजाना घंटों की बिजली कटौती से आम जनता परेशान है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि न तो घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है और न ही व्यावसायिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से चल पा रही हैं।

इसी समस्या को लेकर उजाला संचार की टीम ने स्थानीय बिजली विभाग के उच्च अधिकारी, सब डिवीजन अधिकारी अशोक कुमार भारती से मुलाकात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्होंने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बयान दिया कि, “इस क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी यहां तैनात जेई तारकेश्वर यादव की है। मेरे अधीन पहले से ही पाँच-छह सब स्टेशन हैं।”जब मौके पर तैनात कर्मचारी SSO से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा, “जब बारिश होगी, तभी बिजली का संचालन सामान्य हो पाएगा।”
इस गैर-जिम्मेदाराना जवाब से जनता में रोष है। लोगों का सवाल है कि जब बिजली विभाग जैसा महत्वपूर्ण सरकारी तंत्र, जिस पर उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा, और जीवन के लगभग 95% कार्य निर्भर हैं, वो इस तरह मौसम के भरोसे काम करेगा, तो आम आदमी क्या करे?
बिल वसूली में विभाग अत्यधिक सक्रिय है और उपभोक्ताओं पर समय से भुगतान का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन जब बात सेवा देने की आती है, तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जाती।
जनता की प्रमुख मांगें
- बिजली कटौती की स्पष्ट समय-सारणी जारी की जाए
- बारिश या मौसम की प्रतीक्षा किए बिना वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएं
- फाल्ट सुधार और लाइन सुधार कार्यों में तेजी लाई जाए
- उपभोक्ताओं को सूचना देने की व्यवस्था की जाए

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।