Search
Close this search box.

बलिया के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय का निधन, भाजपा नेताओं और नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। जनपद के बांसडीह क्षेत्र से एक दुखद समाचार सामने आया है। जिले के वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय का निधन हो गया। वे बलिया जनपद के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में शहीद पंडित रामदहीन ओझा के आवास पर एक शोकसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय रामविचार पांडेय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा नेता प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि “रामविचार पांडेय के निधन से बलिया जिले के स्वतंत्रता आंदोलन में जीवित भागीदारी का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। यह केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”

शोकसभा में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिलेश पांडेय, रामानन्द मिश्रा, दिग्विजय सिंह, तेजबहादुर रावत, मूनजी गोंड, आर्यन सिंह, कन्हैया पाण्डेय, रजत श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें